दुबई! भारतीय क्रिकेट टीम की चोटों से जुड़ी चिंताएं गुरुवार को बढ़ गई जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बाद स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर भी यहां चल रहे एशिया कप से बाहर हो गए.
पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को मैच के दौरान पांड्या की कमर में चोट लगी थी. इतने सारे खिलाड़ियों के एक साथ चोट के कारण बाहर होने से टीम के सहयोगी स्टाफ के चोटों के प्रबंधन को लेकर काम पर सवालिया निशान लग गया है.
टीम में पांड्या की जगह दीपक चाहर, अक्षर की जगह रविंद्र जडेजा और शारदुल की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. पांड्या का उपचार चल रहा है और बोर्ड की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर के बायें हाथ के अंगुली में पाकिस्तान के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लगी.
Disha News India Hindi News Portal