Sunday , May 19 2024
Breaking News

अमेरिका में माइकल तूफान ने मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत

Share this

वाशिंगटन! अमेरिका में चक्रवाती तूफान माइकल के कारण अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार को जब यह तूफान फ्लोरिडा के उत्तर पश्चिमी तट से टकराया, हवा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. श्रेणी चार के इस तूफान को मौसम वैज्ञानिक अमेरिका का सबसे शक्तिशाली तूफान में बता रहे हैं.

तूफान से फ्लोरिडा के अलावा जार्जिया और उत्तरी कैरोलिना में भी भारी तबाही हुई है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. एक हजार से ज्यादा घर और इमारतें धराशायी हो गए. 20 हजार लोग अपना घर छोड़ कर आश्रय गृहों में शरण लेने को मजबूर हुए.

सेना और बचाव कर्मी तूफान में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. तूफान से करीब 12 लाख घरों की बिजली गुल हो गई. अमेरिका के कृषि विभाग के अनुसार तूफान के कारण कपास और मूंगफली की फसलें बर्बाद हुई हैं. इससे 1.9 अरब डॉलर (करीब 14 हजार करोड़ रुपये) के नुकसान का अनुमान है.

Share this
Translate »