नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद हाल के कुछ वक्त से हामिद अंसारी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी क्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विभाजन के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली में आयोजित सईद नकवी की किताब ‘बीइंग द अदर-द मुस्लिम इन इंडिया’ के विमोचन समारोह में अंसारी ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत भी जिम्मेदार है।
इतना ही नही बल्कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि एकता के लिए बंटवारा जरूरी है। अंसारी ने कहा कि जहां भी किसी ने गलत काम किया तो आरोपों के घेरे में हमेशा विशेष वर्ग के लोग आते हैं। आप सब जानते हैं। भारत की जनसंख्या में 20 फीसदी धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। इसमें 14 फीसदी मुसलमान हैं। हर पांचवां शख्स धार्मिक अल्पसंख्यक है। हर सातवां आदमी मुस्लिम अल्पसंख्यक है। तो क्या इतनी बड़ी आबादी को आप गैर बना सकते हैं?
Disha News India Hindi News Portal