Monday , October 7 2024
Breaking News

T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बने रोहित शर्मा, कोहली को छोड़ा पीछे

Share this

नई दिल्ली! लखनऊ में खेले जा रहे वेस्ट इंडीज के खिलाफ लखनऊ टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि हासिल की है. रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 62 मैचों में 48.88 की औसत से 2102 रन दर्ज हैं. इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम 85 मैचों में 2092 रन दर्ज थे. वह विराट से 10 रन पीछे थे.

उन्होंने अपनी पारी का 10वां रन बनाते ही विराट की बराबरी की, जबकि 11वां रन बनाते ही सबसे अधिक इंटरनेशनल टी-20 रन रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने यह रन 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्के से बनाया. बता दें कि इस सीरीज में विराट को आराम दिया गया है, जबकि टेस्ट और वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे.

गौरतबल है कि टी-20 में सबसे अधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है. उन्होंने 75 मैचों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. उन्होंने 106 मैचों में 31.31 की औसत से 2161 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम 71 मैचों में 2140 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा का नंबर चौथा है, जबकि विराट कोहली 5वें नंबर पर आ गए हैं.

Share this
Translate »