Wednesday , October 30 2024
Breaking News

तेलंगाना में TRS नेता की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

Share this

नयी दिल्ली! चुनावी राज्य तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में सात दिसंबर को मतदान किया जाएगा. चुनाव से पहले ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक नेता नारायण रेड्डी की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.

पुलिस ने मंगलवार को नारायण रेड्डी का शव विकराबाद से बरामद किया है. नारायण रेड्डी की हत्या की खबर मिलने के बाद उनके समर्थक भड़क गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेता की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. इस हमले में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. बताया जा रहा है कि मामला अभी तक पंजीकृत नहीं किया है.

Share this
Translate »