लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज फिर लापरवाही और रफ्तार एक परिवार के लिए काल बन गई जिसके चलते जहां तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हरियाणा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार अर्टिका कार चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
जिससे इस भीषण हादसे में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बेटी और परिवार की दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाला और उपचार के लिए सैफई अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि हरियाणा के झज्जर जिले के थाना बहादुरगढ़ अंतर्गत यशोदानगर निवासी धर्मवीर और कृष्णचंद्र की बेटियां स्वेता व स्वीटी लखनऊ में पढ़ती हैं। दिवाली पर दोनों बेटियां घर पर आई हुई थीं। रविवार शाम पूरा परिवार उनको छोड़ने लखनऊ जा रहा था। गाड़ी संदीप चला रहा था।
सोमवार सुबह तकरीबन छह बजे शिकोहाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में भदान के समीप चालक संदीप को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में निर्मला पत्नी कृष्णचंद्र दलाल, संदीप पुत्र कृष्णचंद्र और संजीव पुत्र धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि स्वेता पुत्री धर्मवीर, इन्दुबाला पत्नी धर्मवीर और स्वीटी पुत्री कृष्णचंद्र दलाल निवासी यशोदा नगर बहादुरगढ़ हरियाणा घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाला और उपचार के लिए सैफई अस्पताल भेज दिया।
Disha News India Hindi News Portal