नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उस वक्त हमले का शिकार हो गए जब दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर लाल मिर्च पाउडर से हमले के बाद उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें उनका चश्मा टूट गया है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर की पहचान अनिल कुमार हिंदुस्तानी के रूप में हुई है। वह नारायणा दिल्ली का रहने वाला है।
बताया जाता है कि केजरीवाल जब दोपहर के भोजन के लिए जा रहे थे, तभी उनसे मिलने आए तीन लोगों में से अनिल ने उनपर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। घटना के दौरान हुई आपधापी में सीएम केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है जिसमें एक सफेद बालों वाला अधिकारी सीएम को बचाता नजर आ रहा है।
हालांकि मिर्च पाउडर फेंकने के बाद आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे हिरासत में ले लिया। संदिग्ध को आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
Disha News India Hindi News Portal