लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा संरक्षक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को उनके 80वें जन्मदिन पर अपने बच्चों समेत बधाई देने पहुंचे। अखिलेश ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी डाली और उन्हें (मुलायम) सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाने वाला बताया।
बता दें कि समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह का जन्मदिन लखनऊ में जबकि शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उनका जन्मदिन ‘धर्मनिरपेक्षता दिवस’ के रूप में इटावा में मनाएगी। लखनऊ के सपा स्थित मुख्यालय में मुलायम के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार सुबह ही वहां बैनर व पोस्टर लगा दिए गए थे।
Disha News India Hindi News Portal