अहमदाबाद! गुजरात के पूर्व मंत्री तथा चार बार के पूर्व विधायक सुन्दर सिंह चौहान सत्तारूढ़ भाजपा से इस्तीफा देकर मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. मध्य गुजरात की महमेदाबाद सीट से एक बार जनता दल तथा तीन बार भाजपा की टिकट पर जीते चौहाण को भाजपा ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था. पूर्व में मंत्री और संसदीय सचिव भी रहे चौहाण ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव और प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब पहले जैसी नहीं रही और इसे जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं है. यह कमजोर होती जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक लालजी मेर ने भी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. उनके बुधवार को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.
Disha News India Hindi News Portal