लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 55 व्यक्तियों को 73 लाख 23 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में फैजाबाद के लालजी, इलाहाबाद के कौशलेश सिंह, रायबरेली के आशीष अग्रहरि आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं। यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।
Disha News India Hindi News Portal