Friday , May 17 2024
Breaking News

फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरने से रेलसेवा हुई प्रभावित

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए जहां एक अजब पनौती सी लगी हुई है। वहीं यहां पर लगातार बेपटरी होती गाड़ियां एक चुनौती सी बनी हुई हैं। हाल ही में कई प्रदेश में ऐसे कई हादसे सामने आने के बाद अब फर्रुखाबाद में शनिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना कमलगंज स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर राजेपुर गांव के पास शनिवार सुबह लगभग 6.15 बजे हुई। इस वजह से फर्रुखाबाद -कानपुर मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।

वहीं इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के दौरान रेल का गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के कारण 500 मीटर से अधिक रेलवे ट्रैक उखड़ गया है, जिसके चलते इस रूट पर सभी यात्री ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेल की पटरी उतरने के कारणों की जांच की जा रही है और शनिवार दोपहर तक ट्रैक की मरम्मत होने की संभावना है।

Share this
Translate »