Thursday , March 28 2024
Breaking News

150 साल बाद चांद के दिखेंगे दो रंग…

Share this

आज होगा इस साल का पहला चंद्रग्रहण और इस बार विशेष बात ये है की 150 साल बाद चांद इस दिन नारंगी और लाल रंग का दिखाई देगा। यही वजह है कि इसे सुपर ब्लड, ब्लू मून कहा जा रहा है। सूपरमून 14 फीसदी बड़ा और चमकीला होगा। तो आज हम जानेंगे इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें…..

शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ समय के लिए सूतक होता है। आज सूतक काल सुबह 08:34 मिनट पर शुरू हो चूका है। वहीँ चंद्र ग्रहण शाम 4.21 पर शुरू होगा और पूर्ण चंद्रग्रहण रात 7.31 बजे खत्म हो जाएगा लेकिन आंशिक चंद्रग्रहण रात 8.41 तक जारी रहेगा और उपच्छाया चंद्र ग्रहण 9.38 रात पर खत्म हो जाएगा। 31 जनवरी 2018 के बाद ये 2028 और 2037 में देखने को मिलेगा।

चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच में आ जाती है और पृथ्वी की छाया चांद पर पडती है। यदि तीनों लगभग एक ही रेखा पर आते है तो पूर्ण चंद्रग्रहण होता है। यहां तक कि पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य की कुछ किरणें पृथ्वी के वायुमंडल के माध्यम से अपरिवर्तित होती हैं और चन्द्रमा हल्की भूरी लाल चमक ले लेता है ।

Share this
Translate »