नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग अर्थात तीसरा टेस्ट महज तीसरे ही दिन बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने। जिसके तहत जहां जसप्रीत बुमराह के कहर के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 151 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त मिली है। इस मैच में बुमराह ने 6 विकेट झटककर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही बुमराह के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ही कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में प्रत्येक टीम के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में जसप्रीत बुमराह ने 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 85 रन देकर 5 विकेट झटके थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 33 रन देकर उन्होंने 6 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह: एक ही कैलेंडर वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज
- 5/54 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग
- 5/85 बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज
- 6/33 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न
Disha News India Hindi News Portal