Tuesday , September 23 2025
Breaking News

बांग्लादेश में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़

Share this

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश के मध्य तंगाइल जिले के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मंदिर में दो समूहों के बीच हुई झड़क के दौरान तोड़फोड़ की गई है।’ढाका ट्रिब्यून’ की एक खबर के अनुसार जिले के बत्रा गांव में 8-9 लोगों के एक समूह ने मंदिर के मालिक के परिवार पर भी हमला किया।

बताया जाता है कि चित्ता रंजन ने भूमि खरीद कर करीब 20 वर्ष पहले उसपर शिव मंदिर का निर्माण कराया  था। रिपोर्ट के अनुसार उसी गांव के एक स्थानीय निवासी के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के एक समूह ने रंजन के घर पर तोड़फोड़ की और उसके परिवार वालों से मारपीट कर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

जबकि वहीं रंजन ने कहा कि लोग 20 से ज्यादा वर्ष से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपी पहले भी कई बार जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। नागरपुर पुलिस थाने के प्रभारी आलम चंद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच का आदेश दिया है। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Share this
Translate »