Wednesday , May 28 2025
Breaking News

मोदी सरकार का बड़ा फैसला:गरीब सवर्णों को शिक्षा और नौकरी में मिलेगा आरक्षण

Share this

नई दिल्ली! लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा दांव खेला है. सरकार ने सवर्णों को लुभाने के लिए गरीब सवर्णों को शिक्षा और नौकरी में 10 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया है.  सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण पर मुहर लगा दी है. ऐसे में आरक्षण का कोटा 49 प्रतिशत से 59 प्रतिशत हो जाएगा. कैबिनेट में तय किया गया है कि यह आरक्षण शिक्षा और नौकरी में दिया जाएगा. सरकार इससे जुड़े संशोधन को कल सदन में पेश करेगी.

,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार  यह आरक्षण 50 फीसदी की सीमा से अलग होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को इस संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके लिए सरकार संविधान संशोधन बिल लेकर आएगी. संसद में संविधान संशोधन बिल मंगलवार को आ सकता है.

Share this
Translate »