नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को बेहतर तरीके से देश में लागू करने और बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कमेटी बनाई है। नंदन नीलेकणि को इस कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी अध्यक्षता में कमिटी को 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
गौरतलब है कि नंदन निलेकणि इंफोसिस के को-फाउंडर है। नीलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं जबकि नीलेकणि के अलावा कमिटी में सीआईआईई के चीफ इनोवेशन ऑफिसर संजय जैन, विजया बैंक के पूर्व सीईओ किशोर सांसी, मिनिस्ट्री ऑफ इन्फोरमेशन के मुख्य सचिव अरुणा शर्मा को शामिल किया गया है।
Disha News India Hindi News Portal