Monday , April 29 2024
Breaking News

इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को RBI ने बनाया डिजिटल पेमेंट कमेटी के मुखिया

Share this

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को बेहतर तरीके से देश में लागू करने और बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कमेटी बनाई है। नंदन नीलेकणि को इस कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी अध्यक्षता में कमिटी को 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

गौरतलब है कि नंदन निलेकणि इंफोसिस के को-फाउंडर है। नीलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं जबकि नीलेकणि के अलावा कमिटी में सीआईआईई के चीफ इनोवेशन ऑफिसर संजय जैन, विजया बैंक के पूर्व सीईओ किशोर सांसी, मिनिस्ट्री ऑफ इन्फोरमेशन के मुख्य सचिव अरुणा शर्मा को शामिल किया गया है।

Share this
Translate »