Saturday , December 6 2025
Breaking News

अखिलेश बोले- PM मोदी ताजमहल से मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएंगे, किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे

Share this

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगरा कार्यक्रम से पहले तंज भरा ट्वीट करते हुए कहा कि उम्मीद है देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएँगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहाँ के आसपास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को ख़बर न हो। ज्ञात हो कि पीएम मोदी आज (बुधवार) आगरा में 2887 करोड़ रुपये की गंगाजल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इस परियोजना से जल आपूर्ति सेवा सुधरेगी और आगरा के निवासियों और पर्यटकों को फायदा होगा।

Share this
Translate »