Saturday , December 14 2024
Breaking News

कासगंज पर रामगोपाल का बड़ा बयान

Share this

नई दिल्ली। कासगंज हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा किया। वहीं समाजवादी पार्टी से सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में हुई हिंसा को लेकर कहा कि मुस्लिमों पर ज्यादती हो रही है।

उन्होंने कहा मुस्लिम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की, झूठे इल्जाम लगाकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिमों की प्रॉपर्टी को नष्ट किया जा रहा है, आग लगाई जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई कर नहीं रही है। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक सपा नेता रामगोपाल यादव ने दवा किया है कि कासगंज में हिंदू ने हिंदू को मारा और मुसलमान के ऊपर आरोप लगा दिया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को हुई सांप्रदायिक हिंसा में अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद वहां तोड़-फोड़ और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान कुछ धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा।

 

 

Share this
Translate »