ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर परदे पर धमाकेदार अंदाज में दिखने वाली हैं. क्योंकि, इस बार वो फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिनके साथ वो ‘गुरू’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ करीब 11 साल बाद बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. जी हां, अमिताभ और ऐश्वर्या फिर एक साथ काम करते दिखेंगे.
इससे पहले दोनों ने आखिरी बार साल 2008 में रिलीज हुई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार राज में साथ काम किया था. इसके अलावा यश राज बैनर की फिल्म बंटी और बबली के पॉपुलर सॉन्ग कजरारे में भी दोनों साथ नजर आए. जिसमें ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी थे. इसमें इन तीनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. कुछ दिनों पहले दोनों कल्याण ज्वेलर्स के एक एड में भी साथ नजर आए थे.
Disha News India Hindi News Portal