चेन्नई। अपनी अभिनय क्षमता के दम पर अपना लोहा मनवाने वाले कमल हासन अभिनेता से नेता बनकर अब लोगों से लोहा लेने में उलझे हैं और सफाई देते फिर रहे हैं कि वह हिंदुओं के दुश्मन नहीं हैं। तमिल साप्ताहिक आनंद विकेतन में अपने स्तंभ में, कमल हासन ने इन आरोपों का खंडन किया कि वह हिंदू विरोधी हैं।
दिग्गज अभिनेता ने कहा, “मैं हिंदू धर्म का दुश्मन नहीं हूं, मैं इस्लाम और ईसाई धर्म को भी इसी तरह देखता हूं। मैं किसी का दुश्मन नहीं हूं और मैं अपने कल्याणकारी क्लब के साथ उसी नीति का पालन करता हूं।” तमिलनाडु में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे कमल हासन ने कहा कि वह लोगों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे एक-दूसरे के विचारों को समझा जा सके।
Disha News India Hindi News Portal