नई दिल्ली! आतंकी साजिशों के चलते आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तरप्रदेश और पंजाब में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. कई संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की जा रही है. यूपी के अमरोहा और हापुड़ में छापेमारी जारी है. वहीं पंजाब में भी कई इलाकों में छापेमारी किये जाने की खबर है .
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट की तर्ज पर भारत में हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुछ आरोपियों के घरों में छापेमारी की थी. यूपी के अमरोहा में NIA की टीम ने इस सिलसिले में गिरफ्तार दो संदिग्धों के घर छापेमारी की थी. 11 जनवरी को यूपी के अमरोहा, लखनऊ, मेरठ और हापुड़ सहित करीब 17 स्थानों पर छापेमारी की गई थी, जिस दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था NIA ने इस मॉड्यूल के कथित सरगना मुफ्ती मोहम्मद सोहैल को भी हिरासत में लिया था.
इन पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में में वीवीआईपी और भीड़ भरे स्थानों को निशाना बनाने के लिए साजिश रचने का आरोप है. छापेमारी के दौरान एनआईए ने देसी रॉकेट लॉन्चर, 12 पिस्तौल, 112 अलार्म क्लॉक, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम काड्र्स, कई लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 150 राउंट गोलियां भी बरामद किए जाने की बात कही थी
Disha News India Hindi News Portal