नई दिल्ली। अयोध्या मामले में सुनवाई को लेकर आने वाली अड़चनों का सिलसिला बखूबी जारी है। जिसके चलते एक बार फिर इस अहम मामले में होने वाली सुनवाई टल गई है। दरअसल इस मामले में गठित बेंच के एक जज जस्टिस एसए बोल्डे छुट्टी पर हैं। इस कारण 29 जनवरी की सुनवाई टाल दी गई है। इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि तय नहीं की गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में 10 जनवरी को हुई सुनवाई को भी 29 जनवरी के लिए टाल दिया गया था। उस दिन इस मामले में एक और तारीख मिलने के बाद कोर्ट के बाहर खड़े लोगों का गुस्सा बढ़ गया था। इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। एक गुट ने तो चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर रासुका लगाने तक की तख्ती लहरा डाली थी।
ज्ञात हो कि मुस्लिम पक्षकार ने जस्टिस ललित और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कनेक्शन को लेकर सवाल उठाए जिसके बाद जस्टिस ललित ने खुद को इस केस की सुनवाई से अलग कर लिया है। इसके अलावा हिंदू महासभा के वकील ने दस्तावेजों के अनुवाद की जांच करने की मांग की है।
Disha News India Hindi News Portal