मुंबई. फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर की मां का निधन हो गया. नाना मां का अंतिम संस्कार करने बाकायदा कर्मकांड के अनुसार श्मशान पहुंचे. बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का मंगलवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को ही मुंबई में बने ओशिवारा के श्मशान घाट में किया गया.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक्टर नाना पाटेकर, मां के निधन के समय घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन खबर मिलते ही नाना घर पहुंच गए. मां के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाते हुए नाना पाटेकर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नाना पाटेकर अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं. मुंबई में उनकी मां नाना के साथ ही रहा करती थीं. पाटेकर परिवार की इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार नाना के साथ मौजूद नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती उम्र के चलते नाना की मां की याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी. उनके लिए करीबियों को पहचानना भी मुश्किल हो गया था. हालांकि निधन का कारण ऑफिशियली सामने नहीं आया है.
Disha News India Hindi News Portal