Wednesday , October 9 2024
Breaking News

आयकर छूट का ऐलान होते ही 400 अंक उछला सेंसेक्स

Share this

मुंबई! बजट से पहले और बजट भाषण के दौरान सभी की नजरें शेयर बाजार पर थी. बजट से पहले शेयर बाजार में उत्साह का मूड था, बजट के दौरान ज्यादा हलचल नजर नहीं आईं, लेकिन बजट के आखिरी हिस्से में जैसे ही 5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का ऐलान हुआ, शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आ गई.

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ खुला. बजट भाषण से ठीक पहले यह बढ़त 156 अंकों तक पहुंच गई. बीएसई 36, 413 पर रहा, वहीं निफ्टी में 39 अंकों की बढ़त रही और इसने 10,870 पर कारोबार किया.

वहीं बजट भाषण के दौरान भी मालूम उतार-चढ़ाव जारी रहे. दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 36,376 पर है, वहीं निफ्टी में 34 अंकों की बढ़त रही और यहां 10,861 के स्तर पर कारोबार हुआ.

बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में 384 अंकों की बढ़त रही और यहां 36,630 अंकों पर कारोबार हुआ. इसी तरह निफ्टी 104 अंक चढ़कर 10,939 अंकों पर रहा.

Share this
Translate »