Friday , April 26 2024
Breaking News

अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन बनाए जाने के बाद कही ये बात…

Share this

मुंबई।  भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे (FTII) के प्रमुख बनाए गए अनुपम खेर ने बातचीत के दौरान कहा की  यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है। एफटीआईआई के चेयरमैन बनाए जाने पर अनुपम खेर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन पहले उनको फोन आया था कि मुझे यह स्थान देना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि इतनी जल्दी निर्णय ले लिया जाएगा।  मैं इससे पहले नेशनल स्कूल अॉफ ड्रामा का चेयरमैन रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा अॉनर है। क्युकी जहां से मैंने पढ़ाई की वहीं का आज चेयरमैन बन गया हूं। अब इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। सफर शिमला से शुरू हुआ था जिसके बाद इतनी सारी फिल्में कर ली हैं। अब समय आ गया है जो बटोरा है उसे देने का लौटाने का।

दरअसल, अनुपम खेर के जरिए निर्मित फिल्म रांची डायरीज़ 13 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को लेकर अनुपम खेर बातचीत कर रहे थे। फिल्म को लेकर अनुपम काफी पॉजीटिव हैं। इस फिल्म को सत्विक मोहंती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, ताहा शाह, सौंदर्या शर्मा और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। गौरतलब है की एफटीआईआई के प्रमुख पद पर अनुपम खेर को नियुक्त किए जाने के बाद से इस फैसले पर छात्र संघ सवाल उठा रहा है। अनुपम खेर को वहां के छात्रों ने खुला खत भी लिखा है। उन्होंने एक ओर जहां संस्थान की खामियों को उजागर किया है वहीं उनका इन मामलों में क्या मानना है का जबाव भी मांगा है।

Share this
Translate »