Thursday , October 31 2024
Breaking News

जहरीली शराब कांड पर मायावती बोलीं- सीबीआई जांच करायें, मंत्रियों को हटायें

Share this

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच होने तक आबकारी विभाग के मंत्रियों को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें पद से हटाया जाए।

रविवार को जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध तरीके से तैयार होने वाली जहरीली शराब की एक गैरकानूनी समानान्तर व्यवस्था चल रही है। जिसके ज्यादातर शिकार गरीब, मजदूर व अन्य दिहाड़ी मजदूर होते हैं। ऐसे में इस मामले की पूरी तरह जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा सरकारों को दिन रात संकीर्ण व चुनावी राजनीति करने से फुर्सत ही कहां है जो वो अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए जनहित के कार्य कर सकें।

इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मामले पर बयान दिया और मौतों के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार को मान लेना चाहिए कि राज्य का प्रशासन चलाना उनके वश की बात नहीं है।

Share this
Translate »