Thursday , March 20 2025
Breaking News

पुजारा, मेरीकोम, सिंधू भारतीय खेल सम्‍मान के लिए नामित

Share this

मुंबई! टेस्ट क्रिकेट की रन मशीन चेतेश्वर पुजारा, ओलंपिक पदक विजेता एमसी मेरीकोम और पीवी सिंधू उन कई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय खेल सम्मान के लिये नामित किया गया है. ये पुरस्कार शनिवार को यहां प्रदान किये जाएंगे. पुजारा, उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ वर्ष का पुरुष खिलाड़ी (टीम खेल) पुरस्कार के लिये चुना गया है.

वर्ष की महिला खिलाड़ी (टीम खेल) के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्यों स्मृति मंदाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर तथा राष्ट्रीय हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को नामित किया गया है.

व्यक्तिगत खेलों के वर्ग में भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पूनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और क्यूइस्ट पंकज आडवाणी वर्ष के पुरुष खिलाड़ी की दौड़ में हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू और मेरीकोम को वर्ष की महिला खिलाड़ी (व्यक्तिगत खेल) के लिये नामित किया गया है. उनके अलावा पहलवान विनेश फोगाट, धाविका हिमा दास और हेप्टाथलन की एथलीट स्वप्ना बर्मन को भी इस वर्ग में नामित किया गया है.

Share this
Translate »