नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब पुलवामा हमले में हुए शहीदों के परिवारों में जारी शोक और मातम के बीच प्रधानमंत्री के एक कदम को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है।
गौरतलब है कि राहुल ने ट्वीट किया, “पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।’’
इसके साथ ही राहुल का आरोप है कि पुलवामा हमले के तीन घंटे बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। राहुल ने प्रधानमंत्री की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं।
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग और नौकायन कर रहे थे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री अपनी सत्ता बचाने के लिए जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ भूल गए। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हमला 14 फरवरी दिन में करीब तीन बजे हुए और प्रधानमंत्री करीब सात बजे तक शूटिंग और चाय नाश्ते में व्यस्त थे। प्रधानमंत्री के इस आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।’’
जबकि वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को लेकर आरोप लगाने का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है। ज्ञात हो कि गत 14 फरवरी को हुए पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Disha News India Hindi News Portal