नई दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अजलान शाह कप टूर्नामेन्ट में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पोलैंड को 10-0 से करारी मात दी है। अब भारत का शनिवार को फाइनल में कोरिया से मुकाबला होगा। भारत की तरफ से मनदीप सिंह और और वरुण कुमार ने सबसे ज्यादा 2-2 गोल दागे।
इसके अलावा अमित रोहिदास, नीलकंठ शर्मा, सिमरनजीत सिंह, सुरेंद्र
कुमार, सुमित और विवेक प्रसाद ने भी एक-एक गोल किया। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट
में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0
से हराया तथा मेजबान मलेशिया को 4-2 और कनाडा को 7-3 से पराजित किया।
मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला। भारतीय
टीम कोरिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले शुक्रवार को अपनी आक्रामक ताकत की परख
करने की कोशिश करेगी। मनदीप सिंह ने अग्रिम पंक्ति में अच्छी भूमिका निभाई है।
उन्होंने कनाडा के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी।
Disha News India Hindi News Portal