मुंबई! कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड के अभिनेता इरफान खान अब बिलकुल ठीक हो गए हैं. खबर के अनुसार वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं. मंगलवार को ही इरफान खान ने करीब एक साल बाद मीडिया के सामने पोज किया और उनकी इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद भी किया. अब इरफान खान ने अपने इस कठिन सफर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने लिखा ”कई बार हम जीतने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि प्यार कितना जरूरी है. लेकिन हमारी आलोजनियता हमें ये बार-बार याद दिलाती रहती है. जिंदगी के इन रास्तों से गुजरते हुए मैंने अपने पैरों की छाप छोड़ी है. इस सफर में आप लोगों के द्वारा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए मैं दिल से आपका शुक्रगुजार हूं. इस प्यार ने मेरे जख्मों को और जल्दी भरने में मदद की. मैं वापस आपके पास आ गया हूं और मैं आप लोगों के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”
बता दें कि बीते दिनों लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद भारत लौटे हैं. इरफान खान ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वो न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसके बाद इलाज के लिए वो लंदन चले गए थे.
Disha News India Hindi News Portal