नई दिल्ली! संघ लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट के बाद परीक्षार्थियों के अंक भी जारी कर दिए हैं. इस बार यूपीएससी की परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. कटारिया ने अंकों की बात करें तो उन्होंने एग्जाम में 1121 माक्र्स हासिल किए. लिखित परीक्षा में 942 और पर्सनालिटी टेस्ट में उनको 179 अंक मिले. जयपुर के कनिष्क आईआईटी मुंबई से बीटेक किए हुए हैं. गणित कटारिया का सबसे पसंदीदा विषय है. कटारिया के बाद सेकेंड पोजीशन पर आए अक्षत जैन. रोल नंबर 110440 वाले अक्षत ने परीक्षा में 1080 माक्र्स हासिल किए. उन्होंने लिखित परीक्षा में 882 और पर्सनालिटी टेस्ट में 198 अंक हासिल किए हैं.
तीसरे स्थान पर रहे जुनैद ने लिखित परीक्षा में 893 वहीं पर्सनालिटी टेस्ट में 184 हासिल किए है. कुल 1077 अंक मिले. बता दें, जुनैद उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले हैं.
Disha News India Hindi News Portal