लखनऊ। तमाम जद्दोजेहद और कवायदों के बावजूद भी जब कोई हल नही निकला तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझसे अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी लेकिन मैं अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ूंगा।
गौरतलब है कि इसके बावजूद भी राजभर ने कहा कि विधानसभा में भाजपा से समझौता बना रहेगा। अगर मुझसे आज इस्तीफा मांगा जाए तो मैं दे दूंगा लेकिन मुख्यमंत्री मुलाकात के लिए समय नहीं दे रहे हैं। इतना ही नही बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि आज भी मेरी इच्छा है कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ूं लेकिन वो हमें एक सीट भी नहीं दे रहे हैं। राजभर ने शनिवार को ही भाजपा से अलग रहकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। राजभर ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए ।

Disha News India Hindi News Portal
