आईसीसी विश्व कप के लिए टीम इंडिया आज (22 मई) लंदन रवाना हो गई. कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई. विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये उनके लिए सबसे चैलेंजिंग विश्व कप होगा. विराट इससे पहले 2011 और 2015 में विश्व कप खेल चुके हैं.
भारतीय टीम को नौ मैच खेलने हैं. पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है.
तारीख खिलाफ समय (भारतीय समयानुसार)
5 जून दक्षिण अफ्रीका दोपहर 3 बजे से
9 जून ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3 बजे से
12 जून न्यूजीलैंड दोपहर 3 बजे से
16 जून पाकिस्तान दोपहर 3 बजे से
22 जून अफगानिस्तान दोपहर 3 बजे से
27 जून वेस्टइंडीज दोपहर 3 बजे से
30 जून इंग्लैंड दोपहर 3 बजे से
2 जुलाई बांग्लादेश दोपहर 3 बजे से
6 जुलाई श्रीलंका दोपहर 3 बजे से
विराट कोहली ने रवाना होने से एक दिन पहले कहा था कि इस बार सभी विरोधी टीमें काफी मजबूत हैं और इसके अलावा सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं. ऐसे में ये मेरा अभी तक का सबसे चैलेंजिंग विश्व कप होगा. वहीं हेड कोच रवि शास्त्री ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी. 5 जून से पहले भारत को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. 25 मई को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना होगा.
Disha News India Hindi News Portal