नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के घर तैनात पुलिस कांस्टेबल के जवान ने खुद को गोली मार ली है. बीजेपी सांसद के दिल्ली आवास पर इस कांस्टेबल की तैनाती थी जहां अचानक से इस कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है. घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह गोंडा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.
गुरुवार की शाम लगभग 4.25PM पर इस घटना की जानकारी मिली. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई के पीएसओ एचसी अनीश कुमार ने आज सांसद आवास पर ही खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. अनीश कुमार 46 वर्ष के थे उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय पुलिस और पीसीआर जब मौके पर पहुंची तब अनीश कुमार का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. पीसीआर टीम उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई जहां मृत घोषित कर दिया गया.
Disha News India Hindi News Portal