बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक से लेकर ट्विटर तक बिग बी की सोशल मीडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग भी हैं. हाल ही में बिग बी ने ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है.
बिग बी सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर अपने फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिश करते हैं. उनकी कोई भी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. बिग बी की पोस्ट पर कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ जाते हैं.
एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से सवाल करते हुए एक पोस्ट किया है. बिग बी ने लिखा कि, पहले हमारी सोच , हमारी होती थी – व्यक्तिगत. उसे हम बाहर व्यक्त नहीं कर पाते थे, या करना नहीं चाहते थे. अब ऐसे साधन आ गए हैं जीवन में, की हम अपनी सोच व्यक्त करके उसे सार्वजनिक भी कर सकते हैं’.
उन्होंने आगे लिखा, पहले बेहतर था या अब ? उत्तर चाहें तो व्यक्तिगत रखें, या सार्वजनिक.
बिग बी की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. साथ ही लोग कमेंट के जरिए उनके सावल का भी जवाब दे रहे हैं.
Disha News India Hindi News Portal