Sunday , May 19 2024
Breaking News

अब घर से काम करेंगे आरबीआई के कर्मचारी, बैंक ने दिया आदेश

Share this

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये रिजर्व बैंक ऑफ  इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है. आरबीआई ने अपने उन कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है जिनके ऑफिस आए बिना भी काम चल सकता है. ये आदेश आज 19 मार्च से लागू हो गया है और 31 मार्च तक ये लागू रहेगा.

वहीं आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी की बैठक 31 मार्च के बाद होनी है और माना जा रहा है कि इसके बाद आरबीआई अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश की समीक्षा कर सकता है. आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की जा रही है और माना जा रहा है कि इस बार आने वाली क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है.

Share this
Translate »