Tuesday , November 28 2023
Breaking News

नोएडा: महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी

Share this

नोएडा। हाल ही में आगरा में एक न्यूज चैनल की ऐंकर के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद अब प्रदेश के इन दिनों ख़ासे चर्चित जिले  नोएडा के सेक्टर-2 में एक समाचार चैनल में काम करने वाली पत्रकार के साथ छेड़छाड़ और उस पर शादी करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर आरोपी ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि सेक्टर-2 में एक समाचार चैनल का दफ्तर है। यहां काम करने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त चैनल में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले रेहान नामक युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें खींच ली। फिर वह उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। युवती ने शादी करने से इंकार किया तो वह उसे गोली मारने की धमकी देने लगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी के मुताबिक यह एकतरफा प्रेम का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

Share this
Translate »