अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 1,42,000 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि करीब 2484 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अब 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है.
वहीं एनआईएआईडी के डायरेक्टर डॉ एंथनी फौसी ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में अमेरिका में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएंगे. यह वायरस एक लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है. अमेरिका में सोमवार को संक्रमण के 41,511 मामले आए थे इस प्रकार अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी.
हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फोर्स की प्रमुख डॉ डेबोराह बिक्र्स के अनुसार देश के कई हिस्सों में फिलहाल बहुत कम केस सामने आए हैं, लेकिन आगे जो भी होता है हम उसके लिए तैयार हैं.
Disha News India Hindi News Portal