इस्लामाबाद. कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पाकिस्तान को चीन ने मेडिकल सप्लाई भेजने का वादा किया था. वादे के मुताबिक उसने मेडिकल सप्लाई भेजी भी, लेकिन जब खोल कर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवेयर से बने मास्क नजर आए.
पाक पीएम इमरान खान आए दिन कोरोना वायरस से लडऩे की तैयारियों को लेकर अपने भाषणों में चीन का गुणगान करते दिख जाते हैं. मुश्किल घड़ी में उन्हें चीन से कई आशाएं थीं. चीन ने भी पिछले दिनों पाकिस्तान से वादा किया था कि वह उसे एन-95 मास्क भेजेगा. पाक मीडिया के मुताबिक, जब चीन से मेडिकल सप्लाई पाकिस्तान पहुंचा तो मेडिकल स्टाफ उसे खोल कर हैरान रह गए, क्योंकि ये अंडरवियर से बने मास्क थे.
हैरानी की बात यह भी है कि सिंध की प्रांतीय सरकार ने बिना जांच किए ही अस्पतालों में मास्क भेज दिया. अभी हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि मास्क के अलावा किसी अन्य मेडिकल सप्लाई में कोई खामी पाई गई है या नहीं. यूरोप के कई देशों ने भी इससे पहले शिकायत की थी कि चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब गुणवत्ता के हैं. स्पेन और नीदरलैंड्स ने तो मेडिकल सप्लाई वापस करने का भी फैसला किया था.
Disha News India Hindi News Portal