नई दिल्ली। नए-नए प्लान लांच करके रिलायंस जियो मार्किट में बॉकी टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिर-दर्द बनी हुई है। जिसके चलते बॉकी टेलीकॉम कंपनियां भी जियो को टक्कर देने के लिए नए प्लान लांच करती रहती है। जियो के 98 रुपए वाले टैरिफ प्लान को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल कंपनी ने भी अपने 93 रुपए वाले प्लान में कुछ बदलाव किए है। बदलाव के बाद अब 93 रुपए के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी व रोमिंग कॉल के साथ रोजाना 1 जीबी डाटा व 100 मैसेज दिए जाएंगे। जबकि पहले इस प्लान की वैधता 10 दिनों की थी।
हालांकि ये बदलाव चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है इस प्लान का लाभ आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के काफी सारे ग्राहकों को मिलेगा, वहीं बाकी जगहों पर कुछ ही ग्राहकों को इस प्लान का फायदा मिलेगा। बता दें कि एयरटेल ने ये बदलाव जियो के 98 रुपए वाले प्लान में मुकाबले मे किया है। जियो अपने 98 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रहा है।
Disha News India Hindi News Portal