मिनीपोलिस. कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में यूरोपीय देशों ने एक व्यस्थित तरीके से ढील दिए जाने की कोशिशों के तहत स्पेन ने छह सप्ताह के लॉकडाउन के बाद पहली बार बच्चों को बाहर जाकर खेलने की अनुमति दी है. इस बीच, अमेरिकी गवर्नर अपने-अपने राज्यों में अपने-अपने तरीके से लॉकडाउन में कुछ ढील देने के लिए कदम उठा रहे हैं.
चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान के अस्पतालों में कोविड-19 का अब कोई मरीज नहीं है. वुहान में इस संक्रमण से करीब 3,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में काम पर लौट आए हैं.
अमेरिका में संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क और मिशिगन के गर्वनरों ने कम से कम मई के मध्य तक लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है. जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कुछ कारोबार फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार संक्रमण से दुनिया भर में दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. हालांकि माना जा रहा है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक है.
इटली, ब्रिटेन, स्पेन और फ्रांस में बीस-बीस हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा करीब 55,000 है. इटली में मौत की संख्या में कमी आने के बीच प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने सामान्य स्थिति पर लौटने के लिए एक समय-सारिणी तैयार की है जिसके तहत फैक्ट्रियों, निर्माण कार्यों और थोक आपूर्ति कारोबारों को संक्रमण को काबू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की शर्त पर काम पुन: आरंभ करने की अनुमति दे दी गई है.
Disha News India Hindi News Portal