Thursday , May 2 2024
Breaking News

दिल्ली फिर कांपी, महसूस किए गए झटके, एक महीने के अंदर तीसरी बार आया भूकम्प

Share this

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रविवार 10 मई की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक महीने के अंदर आज तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. भूकंप के केंद्र की गहराई केवल 2.9 किलोमीटर मापी गई है. इसका सेंटर दिल्ली के पास गाजियाबाद बताया जा रहा है.

इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता की गति से आया था और दूसरा झटका पांच किलोमीटर की गहराई में 2.7 तीव्रता के साथ आया था. पिछली बार भूकंप का केंद्र दिल्ली था. 

मचा हड़कम्प, हजारों लोग सड़कों पर निकले

बताया जाता है कि अचानक भूकम्प के झटके लगने से लोगों में भय फैल गया, बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन तोड़कर अपने को सुरक्षित रखने के लिए सड़कों पर उतर आये. इस भूकंप के झटकों से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

Share this
Translate »