Friday , November 1 2024
Breaking News

लश्कर ने भारत में आतंकी हमलों के लिए कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम से हाथ मिलाए: रिपोर्ट

Share this

नई दिल्ली. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की मदद से जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. सूत्रों ने बताया कि लश्कर ने दाऊद के साथ भारत में हमले करने के लिए हाथ मिलाया है. दाऊद को इस्लामाबाद में उसके फार्म हाउस में रविवार 10 मई को देखा गया था. पता चला है कि दाऊद लश्कर के नेताओं से मुलाकात के लिए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की एक टीम के साथ गया था.

खुफिया सूत्रों ने बताया कि आईएसआई भारत में उस समय अशांति पैदा करने की योजना बना रहा है, जब पूरा देश कोरोना वायरस से लडऩे की कोशिश कर रहा है. इस बीच, कश्मीर घाटी को रमजान के 17वें दिन पर अलर्ट पर रखा गया था, जो सोमवार 11 मई को था. दरअसल, जानकारी मिली थी कि आतंकवादी रमजान के 17वें दिन को चुन सकते हैं, जो कश्मीर घाटी में कुछ आतंकी हमले के लिए बद्र या जंग-ए-बद्र की लड़ाई का दिन भी है.

अतीत में, आतंकवादियों ने घाटी में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए इस दिन को चुना था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोई विशिष्ट इनपुट नहीं है कि किसी विशेष सुरक्षा ठिकाने को लक्षित किया जा सकता है.

मगर, एक सामान्य चेतावनी दे दी गई थी. अधिकारी ने कहा कि यह पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए एक सामान्य चेतावनी हो सकती है. इससे पहले पिछले सप्ताह यह बताया गया था कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के नाम के एक नया आतंकी समूह कश्मीर घाटी में फिर से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहा था. इस संगठन ने हंदवाड़ा में जवानों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Share this
Translate »