Saturday , May 11 2024
Breaking News

कोरोना से जंग में 3100 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट से इस्तेमाल किए जाएंगे

Share this

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में प्रधानमंत्री केयर्स फंड ट्रस्ट की ओर से 3100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस 3100 करोड़ रुपये की राशि में से दो हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर की खरीद में खर्च किए जाएंगे और एक हजार करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की मदद में खर्च किए जाएंगे।

पीएमओ ने कहा की शेष 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के विकास के लिए दिए जाएंगे। 27  मार्च को गठित किए गए इस ट्रस्ट की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस ट्रस्ट के अन्य अधिकारियों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

Share this
Translate »