Saturday , October 12 2024
Breaking News

महिला क्रिकेट टी-20 सीरीज से झूलन हुई बाहर IND vs SA:

Share this

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से खेले जाने वाले 5 टी-20 मैचों की सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआई) ने कहा कि गोस्वामी हाल ही में एड़ी के चोट से जूझ रही रही थी और अब उसे हड्डी में सुधार के लिए दो हफ्तों के लिए विश्राम करना होगा.

मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना जाना है.

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, अनुभवी भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं. गोस्वामी एड़ी की चोट से जूझ रही थी और वह सोमवार को एमआरआई स्कैन के लिए गई थी.

बता दें कि झूलन गोस्वामी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान 200 वनडे विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड में खेला जाएगा.

Share this
Translate »