Friday , November 1 2024
Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक, आज नहीं बढ़ी कीमतें

Share this

नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल के कीमतों में रविवार को ब्रेक लग गया. जिससे आमजन को थोड़ी से राहत मिली है. पिछले 21 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि किये जाने से इनके दाम 9 रुपये अधिक बढ़ चुके हैं.

तेल वितरण कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, एक लीटर डीजल का भाव 80.40 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है.

गौरतलब है कि कि पिछले 21 दिन में पेट्रोल के दाम 9.12 रुपए और डीजल की कीमतें 10.77 रुपए तक बढ़ गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने शनिवार को बढ़ोतरी की थी. शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 पैसे हो गई थी. वहीं, डीजल के भाव में हुए 21 पैसे के इजाफा से इसका दाम 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गया था.

Share this
Translate »