नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया है. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विरोध किया. दिल्ली के साथ-साथ पटना, बेंगलुरू, अहमदाबाद, भुवनेश्वर में कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है. दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.
पेट्रोल-डीजल के के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ अहमदाबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार जारी बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने आईपी कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.
Disha News India Hindi News Portal