- मरीज महिला को पानी के स्थान पर एसिड पिला दिया
- महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई
मुजफ्फरपुर। अस्पतालों में लापरवाही का आलम बड़ा ही खौफनाक होता जा रहा है। जिसके तहत बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल की बडी ही शर्मनाक और दर्दनाक हरकत सामने आई है। जब वहां अस्पताल के कंपाउंडर ने मरीज महिला को पानी के स्थान पर एसिड पिला दिया जिसके बाद हालत खराब होने से महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की है जहां करजा के द्वारिकापुर इलाके की श्यामली देवी आंखों का अॉपरेशन करवाने अस्पताल में आई थी। इलाज के क्रम में अस्पताल के कंपाउंडर ने महिला को दवा खाने के लिए पानी के स्थान पर तेजाब दे दिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस पर महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
Disha News India Hindi News Portal