मुंबई. बाॅलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स के घरों में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले एक्टर आमिर खान की टीम के 7 सदस्यों को कोरोना वायरस होने की खबर आई थी. इनमें से दो आमिर खान के निजी सुरक्षाकर्मी थे. वहीं एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के मुंबई स्थित बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ के एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित है.
रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में ‘सी स्प्रिंग्स’ बंगले में रहती हैं और उनके बंगले की सुरक्षा में हमेशा दो सुरक्षाकर्मी लगे रहते हैं लेकिन कुछ दिन पहले एक सुरक्षाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो गया है और फिलहाल उनका इलाज बांद्रा के बीकेसी स्थित कोविड फैसिलिटी में चल रहा है हालांकि रेखा की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.
बीएमसी ने नियमों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है और कोरोना वायरस का मरीज पाये जाने के बाद बंगले का फौरी तौर पर सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है.
Disha News India Hindi News Portal