Tuesday , March 21 2023
Breaking News

अब ट्रेनों के डिब्बों पर नहीं लगेगा रिजर्वेशन चार्ट

Share this

नई दिल्ली. रेलवे ने आज महत्वपूर्ण फैसले में ट्रेनों के डिब्बों पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाने का फैसला लिया है. ये नियम 1 मार्च से लागू होगा. ये कदम डिजिटल रेलवे की दिशा में बढ़ाया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर चार्ट नहीं लगेगा तो यात्रियों को रिजर्वेशन की जानकारी कैसे मिल पाएगी. इसके लिए रेलवे ने प्लेटफार्म पर डिजिटल स्क्रीन लगाने का फैसला लिया है. वैसे यात्री पीएनआर और अपने सीट की स्थिति देख सकते है.

1 मार्च से ए1, ए और बी कैटेगरी के सभी स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के डिब्बों पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगेगा. फिलहाल 6 महीनों तक ये आदेश जारी रहेगा. इसे 6 महीने के ट्रायल पर शुरू किया जा रहा है. अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे बाकी के स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा.

Share this
Translate »